रायपुर

भाजपा ने इस साल प्रापर्टी टैक्स माफ करने सहित 40 पेज का जारी किया संकल्प पत्र

डॉ रमन, धरमलाल, विक्रम उसेंडी, बृजमोहन और अमर की मौजूदगी

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने आज संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषण पत्र में प्रापर्टी टैक्स को आधा करने का वायदा किया है हम 2020-21 का पूरा प्रापर्टी टैक्स माफ हो इसका पहल करेंगे। प्रधानमंत्री आवास में वर्तमान नियम के तहत नहीं आने वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ दिलाएंगे। हर घर शौचालय की तर्ज पर हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे। महिलाओं, युवाओं, योग, धूल मुक्त शहर, प्रदूषण, अवैध कॉलोनी, कन्या विवाह, सब्जी मंडी से लेकर खेलकूद और मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराने का वायदा करते हुए 40 पेज का संकल्प पत्र जारी किया गया है। भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल ने आज से जारी किया।

भाजपा नेताओं ने घोषणा पत्र के शुरूआत में कहा है कि दो वोट के अधिकार को छीनने वाली कांग्रेस सरकार पर चोट करने की अपील की है। एक वोट पार्षद और एक अध्यक्ष और मेयर का था। जिसमें से एक वोट छीन लिया गया। भाजपा सरकार के समय स्वीकृत सारे कार्य निरस्त कर दिए गए हैं। कांग्रेस के घोषण पत्र में प्रापटी टैक्स को आधा करने का वायदा किया गया है लेकिन वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 में कोई छूट नहीं दी गई है। हम 2020-21 का पूरा प्रापटी टैक्स माफ हो इसका पहल करेंगे। अभी तीन लाख से कम आय वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलता है। वर्तमान नियम में न आने वाले परिवारों को भी योजना से लाभ पहुंचाने पहल करेंगे।

40 पेज के संकल्प पत्र में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर, शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए अलग से गार्डन, नगरीय निकाय क्षेत्र में स्मार्ट स्कूल, धूल मुक्त शहर, प्रदूषण को नियंत्रण करने स्पष्ट रणनीति, चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि को दुगुना करने, अवैध कॉलोनियों को नियमित करने, रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाई ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, ट्रांसपोर्ट नगर, सब्जी बाजार जैसे मुद्दे संकल्प पत्र में शामिल है।

संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कई बार जिक्र किया गया है और यह बताने की कोशिश की गई है कि जिन योजनाओं के लिए राज्य सरकार राशि नहीं देगी उसके लिए हम सीधे केंद्र से राशि लाएंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में वार्ड क्लीनिक प्रारंभ करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button