मध्य प्रदेश

बजट प्रतिक्रिया: नरोत्तम मिश्रा बोले- सभी के लिए रामराज्य लाया है बजट, ऊर्जा मंत्री ने कहा- गरीबों के कल्याण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट मध्यप्रदेश की जनता के लिये रामराज्य लाया है। बजट में जनता पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है। बजट लोक कल्याणकारी है। इसने प्रदेशवासियों को होली से पहले दिवाली मनाने का सुअवसर प्रदान किया है।

गृह मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट मध्यप्रदेश की जनता के लिये रामराज्य लाया है। बजट में जनता पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है। बजट लोक कल्याणकारी है। इसने प्रदेशवासियों को होली से पहले दिवाली मनाने का सुअवसर प्रदान किया है। इसमें सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रावधान किए गए हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि देश अमृतकाल मना रहा है। बजट में सभी वर्गों के लिए अमृत वर्षा की गई है। लाड़ली बहना योजना से आधी आबादी आर्थिक रूप से सशक्त होगी। बजट में गाँव, गरीब, किसान, नौजवान सहित सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिये प्रावधान किये गये और राहत दी गयी है। साथ ही विकसित प्रदेश बनने की हर कसौटी पर खरा उतरने वाले प्रदेश के बजट में सड़क, पुल, पुलिया और अधो-संरचना पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। बजट जनहितैषी और जन-कल्याणकारी है।

वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट गरीबों के कल्याण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट है। बजट में गरीबों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया है। ऊर्जा विभाग के बजट में इस वर्ष के लिए 24 हजार 195 करोड़ रूपये का प्रावधान स्वागत योग्य है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिये 7895 करोड़ रुपये का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 23 हजार 666 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई है। इस वर्ष भी सब्सिडी का प्रावधान इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी है। बजट में विद्युत अधो-संरचना सुधार एवं विद्युत हानियों में कमी करने के लिए बजट में 3526 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। साथ ही सभी विद्युत कंपनियों में पूँजीगत कार्यों में 6 हजार 935 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक कन्याओं को लाभ दिया गया है। लाड़ली बहना योजना में 8000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने हेतु ग्वालियर में स्किल सेंटर प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर में संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी भवन प्रारम्भ किया जाएगा।

Back to top button