छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही एसडीएम रवि ने थाने में ली शांति समिति की बैठक

मरवाही। आज मरवाही थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में मरवाही के एसडीएम रवि सिंह, मरवाही तहसीलदार भारत कौशिक और मरवाही थाना प्रभारी शुनील कुमार कुर्रे ने बैठक कर आने वाले त्योहारों के विषय में आवश्यक चर्चा की। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन बाद ही हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रक्षा बंधन, मुस्लिमो भाइयों का बकरीद त्योहार व कुछ दिन बाद गणेश उत्सव भी है। आने वाले इन्हीं त्योहारों के संदर्भ में मरवाही व आसपास के प्रमुख नागरिकों व शांति समिति के सदस्यों को बुलाकर आवश्यक चर्चा की गई।

शांति समिति की इस बैठक में मरवाही के एसडीएम रवि सिंह ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के संदर्भ में आने वाले सभी त्योहारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन और और इस दौरान लागू होने वाले सभी नियम व निर्देश लोगों से साझा किये। उन्होंने कहा कि ईद-उल अजहा (बकरीद) और रक्षाबंधन को लेकर शांति समिति के सदस्यों से अपील की सभी कोई आपस में हिल मिलकर ही त्योहार मनायें।

उन्होंने कहा कि हर त्योहार गिला शिकवा भूल कर गले मिलने का व आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देता है। इन त्योहारों में अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जो भी निर्देश दिए गए हैं व दिए जाएंगे। उन सभी का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में तहसीलदार मरवाही भारत कौशिक ने भी समिति के सदस्यों को आने वाले समय में सतर्कता के साथ त्योहार मनाने व सभी से नियम निर्देशों का पालन करने को कहा गया।

वहीं मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे ने कहा इन त्योहारों में जिनको जब जब भी मरवाही पुलिस की जरूरत पड़ेगी वे तत्काल फोन करें मैं और मेंरी टीम वहां पहुंच जाएगी। उन्होंने इन त्योहारों में हुड़दंगियों से कड़ाई से निपटने की भी बात कही।

समिति के सदस्यों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मरवाही लोहारी में हिन्दू-मुसलमानो में हमेशा भाईचारा रहा है और हमेशा से ही आपस में मिलकर ही सभी त्योहार मानते आ रहे है। त्योहारों में कभी विवाद नहीं हुआ है।

मरवाही एसडीएम रवि सिंह ने आने वाले त्योहारों की सभी को धर्मालंबियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

मरवाही में सम्पन्न इस शांति समिति की बैठक में मरवाही एसडीएम रवि सिंह, मरवाही तहसीलदार भारत कौशिक, मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार, नायाब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता और समिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, प्रदेश प्रवक्ता जोगी कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण शर्मा, जोगी कांग्रेस के नेता विनय चौबे, जिला शिक्षक कमर्चारी अध्यक्ष कमाल खान, फरीद खान, कुक्की खान, अजहर, धर्मेंद्र रजक और क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Back to top button