मुंगेली

बिना लाइसेंस चला रहे दो दवाखाना सील, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, संचालकों को नोटिस जारी

मुंगेली {अजीत यादव} । खैरा सेतगंगा में बिना लाइसेंस दवाखाना चलाने के आरोप में शर्मा दवाखाना और दूजराम देवांगन दवाखाना को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद सील कर दिया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने की है। अफसरों ने आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश खेलवार ने बताया कि मुंगेली कलेक्टर डॉ. भुरे को ग्राम खैरा सेतगंगा में नीमहकीम डॉक्टरों द्वारा दवाखाना चलाने की शिकायत मिली थी। शर्मा दवाखाना और दूजराम देवांगन दवाखाना में बाहर से आए श्रमिकों का इलाज करने की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

कार्रवाई करने के लिए नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे और नायब तहसीलदार उमाकांत जयसवाल, कर्मचारी युगेन्द्र भास्कर आज दोपहर खैरा सेतगंगा पहुंचे। यहां शर्मा दवाखाना और दूजराम देवांगन दवाखाना को सील कर दिया गया। साथ ही संचालकों को अवैध क्लीनिक चलाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button