मुंगेली

सागर सिंह ने पीडीएस संचालन की ली जानकारी, कहा- लोग शारीरिक दूरी का नियमानुसार करें पालन

मुंगेली {अजीत यादव} । लाकडाउन के बीच सरकार के निर्देश पर दिए जा रहे दो-दो माह के राशन के लिए आम जनता को सुचारू रूप से राशन मिलने की जिलाध्यक्ष सागर सिंह ने जानकारी ली। उन्होंने राशन दुकान संचालक सहित मौके पर उपस्थित लोगों से वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी ली।

सागर सिंह ने कहा कि कोई व्यक्ति राशन सामग्री पाने से वंचित न रहे तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि राशन के चावल की कालाबाजारी नहीं हो। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर मॉनीटरिंग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने राशन का चावल वितरित करते समय राशन लेने वाले लोगों के बीच शरीरीक दूरी {फिजिकल डिस्टेंस} बनाए रखने के लिए पर्याप्त उपाय करने के भी निर्देश दिए। सागर सिंह ने मुंगेली शहर के विभिन्न राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा वार्डों में बेची जा रही सब्जी व्यवस्था, दूध वितरण की भी जानकारी ली।

Back to top button