मुंगेली

जिला कांग्रेस व सेवा दल के जिलाध्यक्ष सागर बैस व दिलीप बंजारा ने कहा- भूपेश सरकार कर रही बेहतर कार्य, कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी सफल

मुंगेली/लोरमी (अजीत यादव) । छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूर्वानुमान लगाकर बेहतर तैयारी और कार्य योजना के साथ इसका सामना किया। इसके कारण अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में संक्रमण को नियंत्रित रखने में सफलता मिली। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने राहत भरे फैसले किए। संकट में फंसे छत्तीसगढ़वासियों की हर संभव मदद की।

उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह एवं कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही उन्होंने कहा राज्य के छप्पन लाख गरीब परिवारों को अप्रैल मई और जून 3 माह का राशन निशुल्क प्रदान किया और बिना राशन कार्ड वाले व्यक्तियों को भी प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने का निर्णय लिया है।

सागर सिंह बैस

लाकडाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में अभी पूरे देश में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर है। देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फ़ीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से है। यह संख्या देश में सर्वाधिक है। छत्तीसगढ़ की 9883 ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों में अभी लगभग 20,00000 मजदूर काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लाकडाउन के दौरान राज्य एवं राज्य के बाहर लगभग 300000 श्रमिकों की समस्याओं का सीधे तौर पर निराकरण किया श्रमिकों मजदूरों और व्यक्तियों को आश्रय भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई।

 दीगर राज्य में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिए वहां के मुख्यमंत्री व अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें सुविधाएं दी गई। उन्होंने बताया अन्य राज्यों में संकट का सामना कर रहे 16885 श्रमिकों को लगभग 66 लाख की राशि प्रदान की गई है। शासन द्वारा छूट प्रदत गतिविधियों और औद्योगिक क्षेत्रों में 81669 श्रमिकों को पुणे रोजगार मिला। श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशों की तरह राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि श्रमिकों की राज्य वापसी में लगने वाली ट्रेन के सारे खर्च वाहन करेगी। लाकडाउन में वन उपज संग्रह में भी छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है। देश की कुल वनोपज संग्रहण का 99% अकेले छत्तीसगढ़ ने ही किया है।

Back to top button