छत्तीसगढ़मुंगेली

जिले में किया जा रहा है युद्धस्तर पर गिरदावली, अब तक 81.59 प्रतिशत कार्य पूर्ण

मुंगेली (अजीत यादव) । कलेक्टर  पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में राजस्व और कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा किसानों के खेतों में पहुंचकर युद्धस्तर पर गिरदावली का कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक 81.59 प्रतिशत गिरदावली का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

गिरदावली कार्य के तहत राजस्व और कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा खसरों एवं अभिलेखों का मिलान भुंईया साफ्टवेयर की प्रविष्टियों से किया जा रहा है। भू-अभिलेख, मैनुअल एवं भूईया साफ्टवेयर में प्रविष्टि समानता के साथ किया जा रहा है।

पटवारियों द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले गिरदावली की आनलाईन एंट्री वास्तविक फसल रकबें के अनुसार सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एल्मा के निर्देश का पालन करते हुए मेड़, नदी नाले, खाली भूमि, कुआ डबरी, तालाब आदि को गिरदावली में शामिल नही किया जा रहा है।

Back to top button