मुंगेली

खेतों तक पानी पहुंचाने मनरेगा में चल रहा है गहरीकरण का कार्य

रामकुमार साहू सहित पंचायत के लोगों ने किया भूमिपूजन

मुंगेली {अजीत यादव} । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप रोजगार गारंटी का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में चल रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत लिलवाकापा के आश्रित ग्राम दुल्हिनबाय में खेतों में पानी पहुंचाने के लिए नहर में मनरेगा कार्यक्रम तथा तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. रामकुमार साहू, जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि सरपंच लोकराम साहू, ग्राम पंचायत लिलवाकापा, सरपंच गितेशवरी सनत बाघ सहित पंचगण नवल भास्कर, समारू भास्कर, भावेश भास्कर, दूज राम यादव, ईश्वरी यादव, सुशील बांद्रे, हेमचंद जांगड़े व गणमान्य नागरिक अंजोर दास रात्रे, दिल कुमार यादव, गणेश यादव, सुदेश जांगड़े, गोरेलाल यादव, राजाराम बांधड़े, कुटेल यादव, दिलीप ध्रुव, मालिक राम बांधड़े, लक्ष्मण जांगड़े, अशोक पूनउ, संतोष यादव, अंजोर दास, दिवाकर, गोरेश्वर भास्कर, ललित बाघ, रतन दास, मानिकपुरी कोटवार सहित मजदूर शामिल हुए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू ने उपस्थित सभी लोगों को लाक डाउन का पालन करने के लिए घर पर ही रहने का आग्रह किया। ज्यादा जरूरी काम होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

Back to top button