छत्तीसगढ़मुंगेली

आरक्षक के कोरोना पाजिटिव मिलने पर, जिले के इस थाने को किया सील, सामुदायिक भवन से संचालित होंगे काम, पीपी लकड़ा बने अस्थाई प्रभारी टी आई

मुंगेली (अजीत यादव) । जिले में एक आरक्षक की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संबंधित थाने को सील कर दिया गया है, थाने से संबंधित कामकाज अब वहां के सामुदायिक भवन से संचालित किया जायेगा। पी पी लकड़ा जी को लालपुर का अस्थाई प्रभारी टी आई बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली अरविंद कुमार कुजूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालपुर में पदस्थ एक आरक्षक के कोरोना पाजिटिव मिलने से थाना परिसर को सील कर दिया गया है।

इसके अलावा शेष अधिकारी एवं कर्मचारी को होम आईसोलेट कर, मेडिकल जाच कराई जा रही है एवं अस्थाई रूप से लालपुर के सामुदायिक भवन में थाने का काम संचालित किया जा रहा है। वहां के कार्यों के संचालन में कोई बाधा न आए इस कारण मुंगेली से ही एक टीम भेजी गई है।

इसके अलावा थाने को सेनेटाईज कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश पढिए …

Back to top button