मध्य प्रदेश

भेदभाव को दूर कर सामाजिक समरसता स्थापित करेंगी यात्राएं

संत रविदास के सपनों को साकार कर रही प्रदेश की शिवराज सरकार

भोपाल। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने कहा कि समरसता के पथ प्रदर्शक संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के लिए समरसता यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्राएं सामाजिक समरसता का भाव लेकर प्रदेश के हर कोने-कोने से गुजरेंगी। यात्राओं के माध्यम से मंदिर निर्माण में हर वर्ग की सहभागिता हो, इसके लिए मि_ी और जल एकत्रित किया जाएगा, जिसे मंदिर निर्माण में उपयोग किया जाएगा। सुशासन का मूलमंत्र देश को देने वाले संत रविदास का मंदिर सामाजिक समरसता का आदर्श केन्द्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि संत रविदास सुशासन के लिए कहा करते थे ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़ां सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न।’ यानि संत रविदास सुशासन के रूप में ऐसे राज्य की कामना करते थे, जहां कोई छोटा-बड़ा न हो, जहां प्रसन्नता पूर्वक सब जीवन यापन करें, सभी को अन्न प्रचुर मात्रा में मिलें। संत शिरोमणि की इस उक्ति को चरित्रार्थ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। यहां सभी वर्ग के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। संत रविदास के सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार समरसता यात्रा निकाल रही है।

भेदभाव के प्रति किया जाएगा जागरुक

उन्होंने कहा कि यह 18 दिवसीय यात्रा लोगों को अनुसूचित जाति के खिलाफ भेदभाव के प्रति जागरूक करने और समाज में सामाजिक समरसता लाने के लिए आयोजित की जा रही है। प्रदेश में अनसूचित जाति वर्ग के लिए भाजपा का यह दूसरा सामूहिक आयोजन है। अप्रैल में भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए ग्वालियर में अनुसूचित जाति के सदस्यों का एक महाकुंभ आयोजित किया था। भाजपा का लक्ष्य सभी वर्गों का कल्याण और विकास है। अन्य विपक्षी दल जहां, दलित एजेंडे के नाम पर इन्हें सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए प्रयोग करते हैं। वहीं भाजपा इनके सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं एवं जनहितैषी पहल संचालित कर रही है।

Back to top button