मध्य प्रदेश

आर्थिक तंगी से त्रस्त परिवार ने खाया जहर, पत्नी और दो बच्चों की मौत, युवक की हालत गंभीर

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले एक शख्स ने आर्थिक तंगी के चलते पूरे परिवार के साथ यूपी के बलरामपुर में जहर खा लिया। घटना में युवक की पत्नी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, युवक खुद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। युवक पानीपुरी का ठेला लगाता है।

जानकारी के अनुसार भिंड जिले के रहने वाले एक युवक ने आर्थिक तंगी के चलते परिवार समेत जहर खा लिया। घटना में युवक की पत्नी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को शख्स की पत्नी और उसके दो बच्चों के शव उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में स्थित घर पर पड़े मिले हैं। युवक पानीपुरी का ठेला लगाता है। फिलहाल पुलिस उसके आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में युवक के आर्थिक तंगी से जूझने की बात सामने आ रही है।  साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि युवक तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसा था, जिसके चलते वह परेशान रहता था।

पुलिस के अनुसार मामला बलरामपुर में कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज का है। यहां का मनटोला नामक युवक मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के बड़ोखरी गांव का रहने वाला है और अपने बेटे-बेटी और पत्नी के साथ यूपी के बलरामपुर के उतरौला में किराए का घर लेकर रहता है। वह वहां पानी पुरी का ठेला लगाता है। पुलिस ने मनटोला की पत्नी रेखा (38) व दोनों बच्चों लक्ष्मी (11) और कान्हा (8) के शवों को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, युवक मनटोला का गंभीर हालत में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि परिवार के अन्य लोगों ने अपनी मर्जी से जहर खाया था या मनटोला ने उन्हें जबरदस्ती जहर खिलाया। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ोदरी गांव से मनटोला के परिजन बलरामपुर पहुंच रहे हैं।

Back to top button