मध्य प्रदेश

केंद्रीय आयुध डिपो में एक्सपायर हो चुके बमों को नष्ट करते समय विस्फोट, 4 कर्मचारी घायल

जबलपुर। केंद्रीय आयुध डिपो में विस्फोट होने से कल शुक्रवार को 4 कर्मचारी आंशिक रूप से चोटिल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब सीओडी में रखे एक्सपायरी बमों को डिस्पोज किया जा रहा था। इस मामले में कर्मचारी संगठनों की ओर से तो जानकारियां दी जा रही हैं, लेकिन सीओडी के जिम्मेदार बात करने तैयार नहीं हुए।मामले में प्रबंधन के जिम्मेदार आज भी कुछ भी कहने से बचते रहे।

कर्मचारी संगठनों से मिली जानकारी के अनुसार सीओडी में रखे बमों को एक्सपायरी के बाद नष्ट करने की प्रक्रिया समय-समय पर अपनाई जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह सीओडी के एम्युनेशन टेक्निकल एरिया में बमों को डिस्पोज करने के लिए सीओडी के तकनीकी कर्मचारियों की टीम पहुंची थी। इस दौरान तीन हजार बमों को डिस्पोज किया जाना था। लेकिन, शुरुआत में ही जैसे ही कुछ बम (डिटोनेटर) भट्टी में डाले गए, उनमें से कुछ में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से भट्टी से कुछ ही दूरी पर मौजूद 4 कर्मचारी घायल हो गए। इस बारे में कर्मचारी संगठनों की ओर से तो जानकारियां दी जा रही हैं, लेकिन सीओडी के प्रशासनिक अधिकारी सौमेंद्र राय सहित कोई भी जिम्मेदार बात करने तैयार नहीं हैं।

Back to top button