देश

उपेंद्र कुशवाहा को बैठाकर लोग बोले- स्वागत है मगर वोट नहीं देंगे

काराकाट/पटना.

बिहार की काराकाट लोकसभा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक मिनट 15 सेकंड का है, जिसमें एनडीए के काराकाट से उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के सामने बैठे कुछ लोग उपेंद्र कुशवाहा पर कुशवाहा जाति और उनके गांव में नहीं आने तथा उनके समाज का विकास न करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा के सामने बैठे शख्स उन्हें वोट न देने की बात कह रहे हैं। उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा उनकी बातों को सुनकर वहां से चले जाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा के सामने बैठे व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि इतने वर्षों में न ही वर्तमान सांसद महाबली सिंह और न ही उपेंद्र कुशवाहा इस रास्ते से गुजरने के बावजूद भी कुशवाहा जाति के गांव में कभी आए और न ही समाज के उत्थान या विकास की बात की। लेकिन अब जब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो कुशवाहा जाति के वोट लेने के लिए उनके गांव में आए हैं, लेकिन गांव के लोग उन्हें वोट नहीं देंगे। वीडियो में साफ कहा जा रहा है कि आप गांव में आए आपका स्वागत है, लेकिन चुनाव में आपको वोट नहीं दिया जाएगा।

वहीं, इस मामले को लेकर उपेंद्र कुशवाहा से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उनके पर्सनल सेक्रेटरी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। वहीं, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है। हालांकि वाट्सएप पर उपेंद्र कुशवाहा की ओर से मैसेज करके बताया गया कि यह वीडियो औरंगाबाद लोकसभा का है। इस वीडियो में जो सख्स बोल रहे हैं, वह कुशवाहा जाति से नहीं बल्कि यादव जाति के हैं।

Back to top button