कोरबा

पीएम मोदी से 20 को रूबरू होंगे कोरबा के दो स्कूली छात्र, परीक्षा पर चर्चा..

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा विषय पर चर्चा करेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा के लिए कोरबा से 2 स्कूली छात्रों का चयन हुआ है जो कि दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे। चयनित छात्रों में दिल्ली पब्लिक स्कूल कोरबा के कक्षा नवमी के छात्र निलाबजो दास और कोरबा छुरी स्थित नवोदय विद्यालय से कक्षा गयारहवीं के छात्र कुबेर ध्रुवे का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के लिए हुआ है।

 दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले निलाबजो दास ने बताया कि उसके स्कूल में कक्षा नवमी से कक्षा बारहवी तक के 200 से अधिक छात्रों ने इस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग विषयों पर आर्टिकल लिखे थे। जिसमें एक छात्र को ही चयन करना था। लेकिन उन सभी छात्रों में चयन समिति ने निलाबजो दास का चयन किया है। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए चयनित होने पर जहां निलाबजो के परिजन काफी खुश है, वही स्कूल प्रबंधन छात्र की सफलता पर गौरान्वित महसूस कर रहा है।

Back to top button