कोरबाछत्तीसगढ़

नवाचारी गतिविधियों द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक वेबिनार का शुभारम्भ ..

कोरबा। नवाचारी गतिविधियाँ समूह द्वारा आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक वेबिनार के प्रथम दिवस का शुभारंभ माँ वीणावादनी के वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्रिया साहू के द्वारा किया गया। अतिथि देवो भवः के भारतीय संस्कृति का निर्वहन करते हुए आज के शैक्षिक वेबिनार में पधारे अतिथियों का स्वागत सम्बोधन व अभिनन्दन हमारे कार्यक्रम के मुख्य संचालक स्नेहलता द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया तत्पश्चात हमारे नवाचारी गतिविधियाँ समूह के उद्देश्य व समूह के लाभ को रिकल बग्गा एवम् मंजुला झा के द्वारा संक्षिप्त रूप में बताया गया।  रायपुर के टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए आज के हमारे अतिथियो श्रीमती विद्या डांगे मैम scert रायपुर, सत्यनारायण पंडा प्राचार्य डाइट खैरागढ़ एवम् आशीष गौतम सहायक कार्यक्रम संचालक समग्र शिक्षा रायपुर ने बारी बारी कार्यक्रम को संबोधित किया और नवाचारी गतिविधियाँ ग्रुप के इस कार्य की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम शिक्षको के द्वारा यह राज्य में पहला कार्यक्रम है जो शिक्षको ने स्वप्रेरणा व बिना किसी विभागीय सहयोग के हो रहा है ये काबिले तारीफ है।

आज का कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम के रुपरेखा के अनुरूप अपनी अपनी बातो को रखा जैसे विद्यालय में नवाचार की आवश्यकता क्यों? अपने विद्यालय में किये गए नवाचार/उत्कृष्ट कार्यों एवम् उपलब्धि का वर्णन, नवाचारी समूह से जुड़ने के लाभ एवम् कोविड 19 के दौरान किये गए नवाचार या अन्य उत्कृष्ट कार्यो को संक्षेप में बताया गया। सभी जिलो की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय एवम् अनुकरणीय रहा।

चयनित शिक्षक शिक्षिकाएं जिन्होंने अपनी प्रस्तुति दी – बसंत दिवान रायपुर, केशर सांडिल्य धमतरी, कान्हा साहू बलौदाबाजार, के आर सोनवानी महासमुंद, अवनीश पात्र गरियाबंद, बाबूलाल कर्ष बिलासपुर, ओम कुमारी पटेल रायगढ़, श्रीमती सीमा चतुर्वेदी कोरबा, विश्वनाथ राजपूत मुंगेली, अजय चौधरी गौरेला -पेंड्रा- मरवाही, स्वाति सिंह सक्ती, दिलीप लहरे जांजगीर, मिलिंद चन्द्रा दुर्ग, ज्योति बनाफर बेमेतरा, विकास हरिहारनो राजनांदगॉव, गुनाराम चंदेल कबीरधाम, द्रोण कुमार सार्वा बालोद, हीना परवीन सरगुजा, एलन साहू जशपुर, धर्मानंद गोजे सूरजपुर, मुकेश भाई पटेल बलरामपुर, परवीन बानो कोरिया, यामिनी नागे बस्तर, शिवकुमार गुप्ता दंतेवाड़ा, सुनीता गोनेट बीजापुर, कविता हिरवानी नारायणपुर, अखिलेश अरकरा कांकेर, हेमशंकर नेताम सुकमा एवम श्रीराम उराँव कोंडागॉव से जुड़कर इन सभी ने सारगर्भित शब्दों में अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहलता वर्मा, सत्येन्द्रनाथ योगी एवम् हमारे समूह के मुख्य एडमिन संजीव सूर्यवंशी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मनीष जायसवाल द्वारा एवम् आज के कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा नवाचारी गतिविधियाँ समूह के सूत्रधार संजीव सूर्यवंशी के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में टेक्निकल टीम के साथियो में मिलिंद चन्द्रा, राजकुमार जलतारे, एलन साहू ने भरपूर मेहनत व सहयोग किया।

इस समूह में कोरबा जिले से श्रीकांत सिंह, अजय कोशले, दिलकेश मधुकर, वशुन्धरा कुर्रे, अशोक राठिया, शोभा सिंह, अनिल गुप्ता, जगजीवन कैवर्त्य, सीमा पटेल, संतोष मिश्रा, दुर्गेश राजपूत, नोहर चंद्रा, गुलाब डनसेना और राजेंद्र कँवर सहयोग कर रहे हैं।

Back to top button