कोरबा

कोरोना से बचाव के लिए केंद्र ने भेजा 1 लाख 67 हजार हाइड्रो क्लोरोक्विन टेबलेट, सबसे अधिक 25 हजार टेबलेट कोरबा जिले को

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 1 लाख 67 हजार हाइड्रो क्लोरोक्विन टेबलेट छत्तीसगढ़ को आवंटित किया है। इसमें से सबसे अधिक 25 हजार टेबलेट कोरबा जिले को दिए जा रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजीटिव कोराबा जिले के कटघोरा में मिला है।

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए हो रहे प्रयासों के मध्य संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के विभागाध्यक्ष कार्यालय, ब्लॉक ए, तृतीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के द्वारा 12 अप्रैल को छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक को पत्र जारी कर जिला वार हाइड्रो क्लोरोक्विन सल्फेट दवा आवंटन का भंडारण सुनिश्चित करने कहा गया है। कोरबा जिले के लिये 25 हजार टेबलेट का आवंटन भारत सरकार ने किया है। इतनी ही मात्रा में दवा दुर्ग जिले के लिए भी जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोविड-19 के नियंत्रण एवं बचाव हेतु भारत सरकार से Hydroxy Chloroquine Sulphate (हाइड्रो क्लोरोक्विन सल्फेट) 200Mg टेबलेट के वितरण के संबंध में भारत सरकार से छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोशन दवा गोदाम, रायपुर को प्राप्त हुआ है। आवंटन वितरण सूची अनुसार नामंकित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्टोर को छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोशन के दवा गोदाम में आपूर्ति किया जाना है।

पूरे प्रदेश में 1 लाख 67 हजार टेबलेट की आपूर्ति किया जाना है। आवंटित मात्रा को छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोशन दवा गोदाम से आवंटित जिला को अतिशीघ्र प्रदाय करने निर्देशित किया गया है। उक्त संबंध में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश जारी किए गए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त टेबलेट कोरोना से संक्रमित को स्वस्थ करने में कारगर हो रही है।

जिलावार आवंटित दवाओं की मात्रा

कोरबा 25,000, बिलासपुर 20,000, पेंड्रा- गोरेल्ला- मरवाही जिला के लिए 3000, जांजगीर-चाम्पा 5000, रायगढ़ 5000, जशपुर 3000, सूरजपुर 3000, सरगुजा 5000, बालोद 4000, बलौदा बाज़ार 5000,  बलरामपुर 3000, बस्तर 5000, बेमेतेरा 2000, बीजापुर 3000, दंतेवाडा 4000, धमतरी 5000, दुर्ग 25,000, गरियाबंद 4000, कांकेर 3000, कवर्धा 4000, कोंडागांव 2000, कोरिया 3000, महासमुंद 5000, मुंगेली 2000, नारायणपुर 2000, रायपुर 5000, राजनंदगांव 10000 व सुकमा 2000 सहित कुल 1,67,000 टेबलेट का आवंटन किया गया है।

Back to top button