रायपुर

भूपेश सरकार का नए साल का बड़ा तोहफा, अब राशन कार्ड से होगा इलाज

रायपुर। सरकार का बड़ा उपहार, अब राशन कार्ड से होगा इलाज स्मार्ट कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा मुफ्त इलाज। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा देते हुए APL राशनकार्ड वालों को 50 हजार रुपए तक की मुफ्त घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ BPL राशनकार्ड धारियों को 5 लाख रु तक का इलाज सरकार के किसी भी दस्तावेज से होगा।

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों को नए साल का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया है। इसमें बीपीए व एपीएल अथवा अंत्योदय राशनकार्ड धारियों का मुफ्त में सरकारी इलाज हो पाएगा। इसके तहत अब अमीर हो या गरीब सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल पाएगी। इसके पूर्व की सरकारों में सिर्फ स्मार्टकार्ड धारियों को ही नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली थी। कांग्रेस की सरकार ने इस सीमा बंधन को दूर करते हुए अब सभी राशनकार्डधारियों को सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क उपचार कराने की घोषणा की है जो आज से शुरू भी हो गया है।

सरकार के आदेश के अनुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं, APL कार्ड वालों को 50 हजार रु तक इलाज का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सरकार के किसी भी दस्तावेज से भी इलाज की सुविधा लोगों को दी जाएगी। प्रदेश के अनुबंधित अस्पतालों में आज से यह सुविधा शुरू हो गई है।

Back to top button