छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मरवाही में गौरवपथ की अभिस्वीकृति दी….

मरवाही। विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी कांग्रेसी नेता व पूर्व न्यायाधीश ने अभी कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत मरवाही को नगर पंचायत और इंग्लिश मीडियम की कक्षा 1 से 12 तक की स्कूल की स्वीकृति दिलवा कर क्षेत्रवासियों को सौगात दिलवायी थी। अब कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते एक बार फिर क्षेत्रवासियों को एक नई सौगात दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं।

प्रमोद परस्ते ने इस बार कुम्हारी प्रवेश द्वार से मरवाही होते हुए लोहारी पेट्रोल पंप तक 5 किलोमीटर की गौरव पथ की माँग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से कर उसकी स्वीकृति प्राप्त कर अपने इरादे सार्वजनिक कर दिये हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते की मांग पर डॉ. चरणदास महंत ने गौरव पथ के लिए अपनी हामी भी भर दी है। शीघ्र ही नगर पंचायत क्षेत्र मरवाही में 5 किमी  दूरी तक गौरवपथ के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

मरवाही के बड़े राजनेता प्रमोद परस्ते वास्तव में विकास की ईंट साबित हो रहे हैं। आदिवासी नेता व पूर्व न्यायाधीश प्रमोद परस्ते क्षेत्र के विकास में जी-जान से जुटे रहते हैं। अपने विकास मूलक कार्यों से पूरे मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संघषर्रत युवा नेता प्रमोद परस्ते सभी क्षेत्रवासियों का सहसा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अंदर खाने में भी दबी जुबान में लोग इस चुनाव को नामधारी विरुद्ध कामधारी के तर्ज पर देख रहे हैं। वहीं युवा वर्ग मुखर होकर कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते के सोच से प्रभावित होकर समर्थन में उतर रहे हैं।

 

Back to top button