मध्य प्रदेश

विस्फोटक सामग्री मिलने से MP में मचा हड़कंप, सकते में आया प्रशासन, दो दिन पहले यात्री बस में मिला था विस्फोटक….

इंदौर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल अग्रवाल नामक व्यवसायी के प्राइवेट मकान और गोदाम से पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक पदार्थ पकड़ा है। जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में लाइसेंस मांगे, जिसे राहुल प्रस्तुत नहीं कर सकता। जिसके बाद कोतमा थाने में धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में चुनाव से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मचा गया। यात्री बस में लावारिस बैग में विस्फोटक सामग्री मिलने के 24 घंटे के अंदर कोतमा के रिहायसी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिलने से प्रशासन सकते में आ गया। दोनों मामलों में पुलिस ने बस चालक कंडेक्टर सहित एक कथित नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि यह विस्फोटक सामग्री कहा और किस उद्देश्य से लाया गया था।

इसी तरह दो दिन पहले एमपी-छत्तीसगढ़ सीमा नाक डोला चेक पोस्ट पर पुलिस और सर्विलांस टीम की चेकिंग के दौरान एक बस में लावारिस बैग मिला था। जिसमें लगभग 10 से 12 किलो ग्राम विस्फोटक रखा हुआ था। तलाशी और जांच के बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए। मामले की खबर लगते ही कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

इसके बाद डॉग और बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम भी पहुंची। बस की संघन जांच की गई, जिसमें विस्फोटक सामग्री के अलावा सुतली, विस्फोटक में उपयोग किये जाने वाला तार मिला था। जिसके बाद बस कंडेक्टर मोहमद सालाना को रामनगर पुलिस ने हिरासत में लिया था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button