मुंगेली

जिला तो बन गया मुंगेली लेकिन विकास अभी भी कोसों दूर

मुंगेली (अजीत यादव) । आठ वर्ष पहले लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी तो हो गई लेकिन इस मांग के पीछे विकास की जो सोच थी उसके लिए मुंगेली जिला आज भी तरस रहा है।  12 जनवरी 2012 को मुंगेली जिला अस्तित्व में आया था। और तो और अब जिले के स्थापना दिवस को भी शासकीय स्तर पर भुला दिया गया। साथ ही, सामाजिक संगठनों को भी जिले के स्थापना दिवस तक से कोई सरोकार नहीं रह गया है।  

आज मुंगेली जिला बने 8 वर्ष पूर्ण हो गए लेकिन उच्च शिक्षा संस्थानों जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, लॉ कॉलेज का अभाव है। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जिला अनुरूप कोई सुविधा नहीं है। लोगों को इलाज के लिए बिलासपुर, रायपुर जैसे बड़े शहरों पर निर्भर होना पड़ता है।

मुंगेली रेल लाइन में सिर्फ कागजी घोषणा साबित हुआ। मुख्यमंत्री रमन सिंह की सभा में सिटी बस संचालन की घोषणा होने के बाद भी आज मुंगेली सिटी बस की सुविधा से वंचित है। कुल मिलाकर देखा जाए तो एक विकसित जिले के रूप में अभी मुंगेली जिलावासियों के हाथ खाली ही है।

Back to top button