दुनिया

डॉ. अनिता यादव को युवा व्यंग्य सम्मान, शोभना वेलफेयर सोसाएटी ने नई दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय विभुतियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली।कल शोभना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में ‘सम्मान समारोह 2019’ का आयोजन किया गया जिसमें साहित्य जगत से लेकर खेलकूद ,समाज सेवा ,प्रशासन, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में सक्रिय विभूतियों को उनके अवदान हेतु सम्मानित किया गया। शोभना वेलफेयर सोसाइटी गत कई वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है।

इस समारोह में व्यंग्यकार डॉ अनीता यादव को  ‘युवा व्यंग्य सम्मान’ से सम्मानित किया गया। डॉ यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और विभिन्न राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में उनकी व्यंग्य रचनाएं तथा विचार परक लेख निरंतर प्रकाशित होते रहते हैं। हाल ही में उनका पहला व्यंग्य संग्रह – बस इतना सा ख्वाब है ‘ प्रकाशित हुआ है। समारोह में साहित्यकार सुमित प्रताप के  ‘जैसे थे ‘उपन्यास का लोकार्पण हुआ! यह उनका पहला व्यंग्य उपन्यास है! इससे पूर्व उनके कई व्यंग्य संग्रह और कविता संकलन आ चुके हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि लक्ष्मी शंकर वाजपेयी ने की। कार्यक्रम में शोभना वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सुरेश तोमर, शोभना  तोमर समेत  डॉ हरीश अरोड़ा, डॉ रवि शर्मा मधुप, हास्य व्यंग्यकार सुभाष चन्द्र , कैलाश यादव, कृष्ण कुमार आशु, सुनीता शानू समेत अनेक साहित्यकार उपस्थित थे।

Back to top button