छत्तीसगढ़मुंगेली

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधारोपण …

मुंगेली। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं शिक्षाविद श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला भाजपा ने उनके संदर्भ में संगोष्ठी व वृक्षारोपण कर मनाया।

जिलाभाजपा कार्यालय में डॉ मुखर्जी के जीवन पर आधारित व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार प्रगट करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अनेक कार्य किए जो सदैव अनुकरणीय है । मुखर्जी के जीवन को देखें तो वे राष्ट्रवादी थे, वे एक शिक्षाविद, वाइस चांसलर, न्याय के क्षेत्र में रहे फिर मंत्री बने थे, उनकी इच्छा शिक्षा मंत्री बनने की थी पर उन्हें उद्योग मंत्री बनाया गया। कुटीर उद्योग को डॉ मुखर्जी ने बढ़ावा देना प्रारंभ किया था जो आज भी प्रासंगिक है।

मुखर्जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से हम कार्यकर्ताओं को हमेशा प्रेरणा मिलती है। इससे पूर्व अमर  अग्रवाल ने दाऊपारा स्थित मुक्तिधाम व बाई पास रोड स्थित मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया। उन्होंने नागरिकों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को बेहतर बनाने में योगदान दें। उन्होंने याद दिलाया कि अभी कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान चली गई। अतः अभी बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधा लगाएं और उसकी एक पालक की तरह सुरक्षा व पोषण करें।

कार्यक्रम में गिरीश शुक्ला व शैलेश पाठक ने भी विचार व्यक्त कर डॉ मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने 23 जून बलिदान दिवस से 6 जुलाई जन्मदिवस तक प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गुरमीत सलुजा ने एवं आभार जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ प्रदेश मंत्री अंजू राजपूत, कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, नरेंद्र शर्मा, जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, महामंत्री निश्चल गुप्ता, गुरमीत सलूजा, प्रेम आर्य, शिवप्रताप सिंह, दीनानाथ केशरवानी, द्वारिका जायसवाल, विनय पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, हेमा सोनी, मोना नागरे, सरस्वती सोनी, अंजना जायसवाल, निशा सोनी, पायल नायक मनोहर मोहले, मुकेश रोहरा, नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास, सुनील पाठक, आशीष मिश्रा, कोटूमल दादवानी, प्रदीप पाण्डेय, तरुण खाण्डेकर, अमितेष आर्य, राजकुमार वाधवा, जितेंद्र दावड़ा, आंनद देवांगन, मोहित बंजारा, उदय जायसवाल, मानिकलाल सोनवानी, उमाशंकर साहू, नंदकुमार सिंह, मानस सिंह बैस, हीरालाल साहू, रिजवान हक, आसिफ खोखर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button