मुंगेली

जिले का ऐसा गांव जहां के लोग पी रहे हैं तालाब का पानी….

मुंगेली (अजीत यादव)। मुंगेली जिले के ग्राम धनगांव वासी इन दिनों तालाब के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। प्रमुख वजह ग्राम में लगा एकमात्र आरओ फ़िल्टर का खराब होना है।

बता दें कि ग्राम धनगांव में बोर या हैंडपम्प का पानी पीने योग्य नहीं है। जहाँ जिला प्रशासन व पीएचई विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व गुणवत्ता विहीन ग्राम में आरओ वाटर फ़िल्टर लगवाया गया था जो कि पीएचई विभाग की उदासीनता व सही देखरेख मोनिटरिंग न होने की वजह से महीनों से खराब पड़ा है।

जिसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग से किया गया फिर भी कहीं से सुधार सुनवाई न होता देख बड़ी संख्या में ग्रामवासी आज कलेक्टोरेट पहुंच ज्ञापन के माध्यम से फ़िल्टर ठीक कराने की मांग की। जहां इस ज्ञापन में तत्काल समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गई हैं।

बता दें कि पूरे ग्राम की पेयजल व्यवस्था इस एकमात्र आरओ फ़िल्टर से ही पूरी होती है। जिसकी मेंटेनेंस पीएचई के माध्यम से ठेकेदारों द्वारा की जाती है। जहां ग्रामीणों ने बताया पूरे ग्राम में हैंडपम्प व बोर का पानी पीने योग्य नहीं है जिसके कारण कई लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे थे।

पीएचई अधिकारी जिसको लेकर पानी की जांच की गई। जहाँ लैब टेस्ट में मानक स्तर काफी खराब होने की वजह से ग्राम में 2 वर्ष पूर्व आरओ फ़िल्टर लगाया गया। जिससे ग्रामवासियों का निस्तारी पेयजल की समस्या का समाधान हुआ परंतु फ़िल्टर की मेंटेनेंस में पीएचई की उदासीनता की वजह से फ़िल्टर बार-बार खराब हो जाता है। जिसकी समुचित व्यवस्था व सही देखरेख के लिए पीएचई विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने से ग्राम वासियों में आक्रोश है और इसका जल्द हल नहीं होने से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

पीएचई विभाग के द्वारा जहाँ-जहाँ आरओ फ़िल्टर लगाया गया था वो गुणवत्ता विहीन लगाया गया है। जिसके चलते अधिकतर ग्राम पंचायतों में लगे आरओ खराब पड़े हैं और इसमें खुल कर भ्रष्टाचार अधिकारियों द्वारा किया गया हैं। जिसके कारण आज ग्रामवासीयों भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button