मुंगेली

लोरमी अंतर्गत ग्राम महरपुर के ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, लगाया बैनर

मुंगेली/लोरमी (अजीत यादव)। ग्राम पंचायत आम चुनाव तीसरे चरण का मतदान आज होना है। ऐसे में लोरमी के महरपुर के ग्रामीणों गांव में विकास कार्य नहीं होने की बात को कहकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है और गांव के मुख्य द्वार पर बैनर टांग दिया है। जिसके बाद खबर लगते ही प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी अंतर्गत ग्राम महरपुर के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बैनर टांगकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने व मांगों को पूरा करने की बात कही है।

ग्रामीणों की क्या मांगें हैं यह बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और मांगों के पूरा नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रही है। वहीं इसकी खबर प्रशासनिक महकमें लगने के बाद हड़कंप मच गया है।

Back to top button