
मुंगेली (अजीत यादव) । कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत को पदभार दिए है,अब रजनी भगत नजूल विभाग को देख रहे है..रजनी भगत ज्वाईनिंग करते ही नजूल भूमि शिविर मे भी निरीक्षण किए और जितने भी केश पेंडिंग थे उसे निरीक्षण चालू कर दिए है। जो भी पेंडिंग केश है उसका निष्पक्षता से निराकरण किया जाएगा।