छत्तीसगढ़मुंगेली

नगर के अस्थाई गौठान में चारा पानी की व्यवस्था करने भाजयुमो के अमित बंजारे व पार्षद मनीष यादव ने की मांग

पथरिया (अजीत यादव) । नगर पंचायत क्षेत्र में बाहर घूम रहे पशुओं को अस्थाई तौर पर घेराबंदी की जा रही है जिससे नगर में किसानों के फसल को नुकसान से बचाया जा सके, लेकिन पशुओं को अस्थाई गौठान में बंद करने से पहले उनके चारा पानी व सुरक्षा का इन्तिजाम नहीं किया जा रहा। इसकी ओर प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए भाजपा पार्षद मनीष और युवा मोर्चा के अमित बंजारे ने पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर पशुओं की सुरक्षा और चारा पानी की व्यवस्था कराने की मांग गुरुवार को की गई।

इस संबंध में पार्षद ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से नगर में बनाई गई अस्थाई गौठान में व्याप्त अव्यवस्था के बारे में अवगत कराते हुए किसान हित में आवारा पशुओं की बंदी के साथ पशुओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की गई है। पार्षद ने बताया कि अभी नगर के मंडी स्थित अस्थाई गौठान में सैकड़ों पशु एक साथ रखा जा रहा है जबकि वहां किसी प्रकार के चारे की व्यवस्था नहीं है साथ ही भारी बारिश के बीच गायें बिना शेड के खुले आसमान में दिन रात रह रही है।

वहीं नगर में भाजपा के युवा नेता अमित बंजारे ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा चारे की व्यवस्था करने के बजाय सैकड़ों गायों को नगर के बाहर रात में चोरी छुपे छोड़ दिया जाता है। इससे वहां लगे फसलों को भी नुकसान पहुचता है। वहीं पशुओं की भी सुरक्षा खतरे में पड़ रही है इसलिए एक व्यवस्थित गौठान बनाया जाए जहाँ गायों को रखा जा सके और उनकी सुरक्षा भी हो सके।

   रोज मवेशी के छूटने से किसान भी परेशान  

पशुपालकों द्वारा सैकड़ों गायों को रात में नगर के बाहरी इलाको में छोड़ देने से नगर के किसान भी नराज है क्योंकि फसल नुकसान के कारण ही किसान बड़ी मसक्कत कर पशुओं को अस्थाई गौठान पर लाते हैं। एक दो दिन बाद फिर पशुओं के खेत पहुँच जाने से फसल का भी नुकसान होने लगा है नगर के किसान शिव कुमार पाली का कहना है कि एक व्यवस्थित गौठान नगर में भी बनाया जाए जहाँ पशुओं को रखा जा सके। साथ ही किसानों को फसल नुकसानी से बचाया जा सके।

  गावों में आया सुधार   

ग्रामीण क्षेत्रों में गौठान बनने से सड़क में पशुओं की आमद अब कम हुई है और ग्रामीण किसानों ने भी राहत की सांस ली है चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में चार पानी और शेड की व्यवथा है इसलिए पशुओं की सुरक्षा हो जा रही है।

 

उचित व्यवथा की कमी के कारण पशुओं को स्थायी तौर पर नहीं रखा जा रहा है उसे नगर के बाहरी इलाको में छोड़ रहे है।

-रमेश पाण्डेय, सीएमओ, नगर पंचायत पथरिया

Back to top button