छत्तीसगढ़मुंगेली

यह गौठान नहीं मुंगेली शहर है …

मुंगेली (अजीत यादव) । यह तस्वीर किसी का गौठान की नहीं बल्कि मुंगेली के कलेक्टोरेट परिसर, दाऊपारा चौक, पुराना बस स्टैंड, पड़ाव चौक, नया बस स्टैंड, लोरमी रोड, रायपुर रोड व नवागढ़ रोड की है। यहां बीचो-बीच पशु पैर पसारे बैठे एवं खड़े रहते हैं जिससे कई बार दुर्घटना घट चुकी है लेकिन शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान ही नहीं है। यहां के पशुपालकों की लापरवाही व गैर जिम्मेदारी की वजह से मवेशी प्रतिदिन सड़कों में बैठ जाते हैं।

लोगों का कहना है कि पशुपालक यदि अपने मवेशियों को घर पर बांध कर रखें तो मुख्यमंत्री को गोठान योजना शुरू ही नहीं करनी पड़ती। पशुपालक दूध से ज्यादा पैसा कमाने की लालच में गायों को कोठे पर बांध कर रखते हैं और जब उनक मतलब निकल जाता है और गाय दूध देना बंद कर देती है तो वे वे उन्हें आवारा छोड़ देते हैं और खाने को भी कुछ नहीं देते हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Back to top button