छत्तीसगढ़

टीआई ने परीक्षा के पहले मिठाई खिलाकर बोर्ड परीक्षार्थियों का किया उत्साहवर्धन

टीआई बोधन साहू व थाना स्टाफ के कार्य की सभी ओर हो रही सराहना

अभनपुर। दसवीं बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन कर अभनपुर का नाम रोशन करें इसके लिए अभनपुर टीआई बोधन साहू व पूरा थाना स्टाफ ने शासकीय बजरंदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर परीक्षा केंद्र क्रमांक 18038 में जाकर परीक्षा के ठीक आधे घंटे पहले छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से मिठाई खिलाई एवं परीक्षा से डर को दूर कर पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया।

थाना अभनपुर के इस सराहनीय पहल से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर की सैकड़ों छात्राओं के चेहरे में खुशी एवं आत्मविश्वास की लहर देखने को मिली। शिक्षक हेमन्त कुमार साहू कन्या शाला अभनपुर ने बताया कि बोर्ड के बच्चों के लिए इस प्रकार का पहल बहुत ही सराहनीय है।

शिक्षा के लिए जब पूरा समाज सोचने एवं अपना अमूल्य समय देने लगता है तो नि:सन्देह शिक्षा का स्तर ऊपर उठता है। इस अवसर पर बजरंदास विद्यालय प्रचार्य एम. मिंज, डोमार सिन्हा, भागीरथी सिन्हा एवं समस्त स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही।

Back to top button