रायपुर

बजट में भूपेश सरकार ने शिक्षाकर्मी, किसान और कलाकारों को दिया बड़ा तोहफा

छत्तीसगढ़ के लोगों ने कहा- अबतक का सबसे बेहतरीन और लोक कल्याणकारी बजट

रायपुर। छत्तीसगढ़ बजट 2020-21 विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लोक कल्याणकारी बजट पेश किया गया। अपने पहले बजट में उन्होंने किसानों को धान के समर्थन मूल्य की अन्तर की राशि देने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा की है, वहीं दो साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की है। बजट में मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत किसानों को धान के समर्थन मूल्य की अंतर को राशि दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 5100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए भी बजट का प्रावधान किया है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की हैं।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी के लिए 1 हजार 603 करोड़ का प्रावधान रखा गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के लिए 225 करोड़ का प्रावधान रखा है। बता दें, कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए भी राजीव गांधी मितान योजना की शुरूआत की है। इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ का प्रावधान रखा है।

बजट की अन्य मुख्य घोषणाएं

मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के तहत सभी वार्डों में एक कार्यालय रहेगा जिसमें आम जनता के और वादों की साफ-सफाई से लेकर भवन के रखरखाव सड़क नाली तक सभी कार्य होंगे।

  • प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए दस करोड़ की व्यवस्था की गई है।
  • प्रदेश में 4067 नई पंचायतों का गठन किया जाएगा।
  • 9 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे जिनके लिए 9 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • बिलासपुर के पुरातत्व संग्रहालय का उन्नयन किया जाएगा
  • प्रदेश के सभी आईजी रेंज में साइबर थाने की स्थापना की जाएगी।
  • नया रायपुर में झीरम घाटी कांड में शहीद हुए नेताओं की सूची में स्मारक बनाया जाएगा।
  • राम वन गमन पथ के विभिन्न स्थानों पर पर्यटन के लिए 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • एसटी वर्ग के लिए प्रदेश में 61 नए छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा।
  • तखतपुर में डेयरी डिप्लोमा कॉलेज स्थापना करने की घोषणा की गई है। नया जिला पेण्ड्रा गौरेला मरवाही के जिला मुख्यालय के लिए 17 करोड़ रुपए।
Back to top button