मध्य प्रदेश

स्कूलों की दुर्दशा देख कलेक्टर ने लगाई फटकार, चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक सबके खिलाफ लिया एक्शन ….

जबलपुर. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सरकारी स्कूलों का जायजा लेने निकले. लेकिन वो स्कूलों में अव्यवस्था देखकर हैरान रह गए. स्कूलों में साफ सफाई से लेकर पानी तक की दिक्कत थी.  इससे नाराज कलेक्टर ने प्रिंसिपल को निलंबित और शिक्षिकाओं की वेतन वृद्धि रोकने, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया.

जबलपुर के कुंडम विकासखंड में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तीन स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान स्कूलों की खराब हालत को देखकर जिम्मेदारों खिलाफ कार्रवाई की. कलेक्टर ने सबसे पहले फिफरी के प्राइमरी स्कूल पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई और बाकी व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. एक शिक्षिका के अनुपस्थित होने पर उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए. वहीं एक दिन का वेतन भी काटने के लिए कहा. आंगबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को भी मध्यान्ह भोजन से जुड़े काम में लापरवाही के कारण बताओ नोटिस जारी किया.

कलेक्टर जब हाईस्कूल तिलसानी पहुंचे तो स्कूल में साफ-सफाई और टॉयलेट ना होने पर नाराजगी जताई.  स्कूल में दो शिक्षिका भगवती कुंजाम और रंजना प्रजापति गैर हाजिर थीं. उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए. इसी तरह साफ-सफाई नहीं होने के कारण वहां के चपरासी को हटाने के निर्देश दिए. पूरे स्कूल में फैली अव्यवस्था के कारण स्कूल प्रिंसिपल की दो वेतन वृद्धि रोकने और उन्हें सस्पेंड करने को कहा. इसके साथ ही नए प्रिंसिपल की पदस्थापना के निर्देश भी दिए.

कलेक्टर ने दसवीं और आठवीं क्लास के स्टूडेंट से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद बच्चों से अंग्रेजी के कुछ स्पेलिंग पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों को चॉकलेट बांटे. छठवीं के कुछ बच्चों को अंग्रेजी किताब नहीं मिलने पर प्रिंसिपल पर नाराजगी जाहिर की. बच्चों ने कलेक्टर से स्कूल में फर्नीचर, साइकिल, साफ पानी, किताबें और कंप्यूटर टीचर की मांग की है. उसके बाद कलेक्टर ने स्कूल में पदस्थ कंप्यूटर शिक्षक राहुल को स्कूल में नहीं पढ़ाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कुंडम के उत्कृष्ट स्कूल का निरीक्षण किया. यहां शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए बच्चों से गणित के सवाल कराए. इस स्कूल में क्लास में टाइल्स लगाने, साफ सफाई रखने और बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश दिए. कलेक्टर से कहा स्कूल की छत सुधरवाई जाए, सारी खिड़कियां खुली हों और खेलने के लिए अच्छा मैदान भी चाहिए. बच्चों ने बताया कि शिक्षक योगेश गोहिया और आशा प्यासी अच्छे शिक्षक हैं. वहीं ललित बघेल, वेदीलाल झारिया स्कूल में नहीं पढ़ाते हैं. इस पर कलेक्टर ने अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र दिए. साथ ही नहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए.

स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले टीचर राम प्रसाद झारिया के पास पढ़ाने की कोई प्लान नहीं होने के कारण उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के साथ एक हफ्ते की तनख्वाह काटने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रिंसिपल बदलने के निर्देश भी दिए. कुंडम के स्कूलों की खराब हालत के कारण बीईओ पीएस मरावी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. वहीं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनकी वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं. स्कूल में साफ सफाई नहीं होने पर चपरासियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Back to top button