मध्य प्रदेश

सतना की रामनगर नगर परिषद ने इंडियन बैंक के गेट पर डंप कराया कचरा, वजह जानकर चौंक जाएंगे …

सतना. बैंक वालों ने लोन देने से किया इंकार तो सफाई कर्मचारियों ने बैंक के गेट में लगा दिया कचरे का ढेर एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई के लिए लोगो को जगरूक कर रही तो दूसरी ओर सतना जिले के राम नगर नगर परिषद में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देख लोग दंग रह गए। कचरे से उठती बदबू के कारण बैक कर्मचारियों और बैंक आने वाले ग्राहकों के साथ ही आसपास के लोगों का हाल बेहाल है। ताज्जुब तो इस बात का है कि यह सब सीएमओ के आदेश पर हुआ। उनके आदेश पर सफाई कर्मियों ने पूरे शहर का कचरा बैंक के गेट पर लाकर पटक दिया.

दरअसल, नगर परिषद और बैंक प्रबंधन के बीच कुछ समय से खींचतान चल रही है. बैंक प्रबंधन ने सीएमओ के आदेश पर भी नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों का लोन पास नहीं किया. इसके चलते बैंक प्रबंधन और नगर परिषद के बीच तनातनी शुरू हो गई. दोनों विभाग आमने-सामने आ गए और गुस्साए नगर परिषद के अधिकारियों के मौखिक आदेश पर सफाई कर्मियों ने सारे शहर का कचरा बैंक के गेट पर डंप कर दिया.

हालांकि, इस मामले में नगर परिषद के अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. ना ही बैंक प्रबंधन कोई जवाब दे रहा है. कचरा बैंक के गेट पर दुर्गंध मार रहा है. इस मामले में कलेक्टर और स्थानीय विधायक को कचरा फेंकने की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जांच होगी और कचरा शाम तक हटवा दिया जाएगा.

Back to top button