लेखक की कलम से

उतरदा विद्यालय के व्याख्याता राकेश टंडन लगातार सातवें दिन वर्चुअल माध्यम से किया कोरोना जागरूकता अभियान का सफल आयोजन …

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता   राकेश टंडन द्वारा लगातार सातवें दिन वर्चुअल माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया .

कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती फरहाना अली, श्रीमती  रमा उमानिधि, प्राचार्य जी. पी. लहरे, प्राचार्य श्रीमती ज्योति शुक्ला, प्राचार्य बीएन दिवाकर, शिक्षक गण श्रीमती सुनीता राठौर, श्रीमती माधुरी राठौर, दिलकेश मधुकर, प्रीतम रजवाड़े, संतोष काठले, रेशम लाल टण्डन, भोज सिंह राठिया, महावीर चंद्रा, लखन लाल धीवर, उत्तम सिंह मरावी, श्रीमती निलिमा सोनी, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती  निर्मला शर्मा, एन. के. पाटले, पी.पी.अंचल, सुरजीत टण्डन, संतोष काठले, प्रीतम रजवाड़े, साधराम श्रीवास, भूपेंद्र सिंह राठौर, एम.पी. पटेल, सर्वेश सोनी, श्रीमती निशा चंद्रा, मंजुला श्रीवास्तव, मुकुंद उपाध्याय, पत्रकार कमलेश प्रजापति, फालेश पांडे, मनमोहन राठौर, छात्र गण सुश्री हेमागुप्ता, लकी जयसवाल, रितेश कुमार, हितेश कुमार, काजल पटेल, अर्पित, प्रियान्शु, छात्र नेता राजपूत, हेमा साहू, इत्यादि ने करुणा जागरूकता संबंधी अपना विचार व्यक्त किया।

हितेश कुमार साहू कक्षा दसवीं में कोरोना जागरूकता संबंधित गीत प्रस्तुत किया .कार्यक्रम का संचालन राकेश टंडन व्याख्याता शासकीय उच्चतर शासकीय माध्यमिक विद्यालय उतरदा ने किया. प्राचार्य जी. पी. लहरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि गण, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए आभार व्यक्त किए.

Back to top button