बिलासपुर

पर्यावरण जागरूकता के लिए रेलवे अधिकारी निकले सायकल पर

बिलासपुर। पर्यावरण की समस्या को हल करने के लिए एक जिम्मेदार संगठन के रूप में रेलवे नित नए प्रयास और प्रयोग कर रहा है ऐसे ही पर्यावरण व स्वारूथ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने दिक्षण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारयों ने आज एक सायकल रैली किया। महाप्रबंधक कार्यालय से रैली की शुरूआत हुई।

आज प्रातः 7 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बिलासपुर में 40 किलोमीटर की एक सायक्लोथान रेली का आयोजन किया गया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों के बीच पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश प्रसारित करना था । आज की यह रैली जीएम कार्यालय से निकल कर तोरवा, मोपका , नैमा बगोई होते हुए सेमरताल तक  तथा वहां से वापस जीएम कार्यालय  कुल 40 किलोमीटर  की दूरी रही । आज के समय में इन दोनों मुद्दों का महत्व हम सभी के जीवन में बहुत प्रासंगिक हो गया है। आज की इस रैली में लगभग 40 से भी ज्यादा अधिकारी सम्मिलित हुए । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन का इस रैली के आयोजन में विशेष सहयोग और योगदान रहा।

Back to top button