बिलासपुर

मुख्यमंत्री बघेल ने विधायक शैलेष पांडेय से ली बिलासपुर की जानकारी, कहा- लोगों को परेशानी न हो इसका रखें ख्याल

बिलासपुर {प्रमोद शर्मा}। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाकडाउन की स्थिति में शहर के हालात और कमजोर वर्ग के लोगों को दिए जा रहे खाद्यान्न व्यवस्था की जानकारी विधायक शैलेष पांडेय से ली। विशेष रूप से चावल वितरण पर जानना चाहा कि राशन दुकानों में लोगों को तकलीफ तो नहीं हो रही है। विधायक श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री से कहा कि राशन दुकानों में लोग चावाल के साथ दाल की मांग कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ऐसा संभव नहीं है लेकिन स्थानीय स्तर पर जो संभव हो सके वह उपलब्ध करवाया जाए।

सीएम हाऊस से आज 5 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय के पास फोन आया। बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री बात करना चाह रहे हैं। लाइन पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आए तब उनको पहला सवाल था कि लाकडाउन की स्थिति में बिलासपुर के हालात कैसे हैं। विधायक श्री पांडेय ने बताया कि जितना संभव हो पा रहा है उतना हम कमजोर वर्ग के लोगों के पास जाकर दूध, सब्जी, राशन आदि पहुंचा रहे हैं। बिलासपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का बेहतर सहयोग मिल रहा है। सुबह सब्जी बाजार में जरुर भीड़ रहती है। सब्जी बाजार में भीड़ की बात पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लोग सब्जी खरीदने तो आएंगे मगर जो व्यवस्था बनाई गई है उसका लोग पालन करें इस बात का ध्यान रखना है।

राशन वितरण के संबंध में मुख्यमंत्री ने विधायक शैलेष पांडेय से जानना चाहा कि बिलासपुर में राशन वितरण को लेकर कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर विधायक श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोग राशन दुकानों में जा रहे हैं। चावल का उठाव सभी दुकानों से हो रहा है। चावल खरीदने के लिए लोग आ रहे हैं, उनकी मांग चावल के साथ-साथ दाल की भी है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अरहर दाल दे पाना संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ में अरहर दाल की पैदावार कम है। ऐसे में हम राशन दुकानों में कैसे दे सकते हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने विधायक पांडेय से यह जरुर कहा कि स्थानीय स्तर पर जो संभव हो सके दाल की व्यवस्था आप लोग करें। बिलासपुर शहर में खाद्यान्न वितरण को लेकर किसी तरह की शिकायत अभी तक नहीं है।

चिकित्सकीय व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री ने विधायक से जानकारी ली। पूछा गया कि बिलासपुर में अस्पतालों की व्यवस्था किस ढंग की है। विधायक पांडेय ने इस पर कहा कि मैं स्वयं मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चुका हूं। दोनों जगहों में चिकित्सकों ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। आपातकालीन पूरी व्यवस्था है। 24 घंटे चिकित्सकीय स्टाफ काम में जुटे हुए हैं।

Back to top button