बिलासपुर

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा- बेटियां अधिक मैडल पा रहीं हैं, देश आगे बढ़ रहा है …

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षांत समारोह आज सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टॉपर को मैडल और उपाधि दी। 94.9 फीसदी अंक लाने वाली क्वीनी यादव को राष्ट्रपति ने सबसे पहले मैडल और उपाधि दिया। क्वीनी यादव सत्र 2018-19 की यूनिवर्सिटी टॉपर है, उसने 2 मैडल लिया है। वहीं दीक्षांत समारोह में मैडल पाने वालों में बेटियों की संख्या ज्यादा है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पर खुशी जाहिर की।

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा, कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा प्राप्त करना नहीं होना चाहिए, बल्कि इससे अच्छा इनसान बनना होना चाहिए, अच्छा इनसान, अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अच्छा पति और बेटा भी हो सकता है। इसी तरह बेटियां अच्छी पत्नी और मां बन सकती हैं। शिक्षण संस्थाओं में नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए। शिक्षक अपने छात्रों में ईमानदारी, सच्चाई जैसे नैतिक मूल्यों का संचार करें। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द  सोमवार को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बाबा गुरु घासीदासजी, शिक्षा, नक्सल समस्या सहित कई विषयों पर अपनी बात रखी। स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटियों की संख्या ज्यादा है। यह बेहद ही प्रसन्नता वाली बात है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खुशी जताते हुए कहा, कि मैडल लेने में छात्राओं ने बाजी मारी है, उन्हें खूब बधाई। इसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राएं हैं यह सबसे अधिक गर्व करने की बात है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदासजी के नाम से संचालित विश्यवविद्यालय में आकर प्रसन्नता हो रही है। आज सोमवार का शुभ दिन है, 1756 में सोमवार के दिन घासीदास जी का अवतरण हुआ था। उनका सन्देश – मनखे मनखे एक समान। गिरौधपुरी की भव्यता के मैंने यहां दर्शन किए हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने नवनिर्मित 5 भवनों का लोकार्पण किया।

इनको मिला मैडल

कला संकाय के विनोद कुमार खूंटे, सोशल साइंस के किशोर कुमार कोठारी, फिजिकल साइंस के चंद्रिका, गणित संकाय से क्वीनी यादव, मैनेजमेंट से पूजा पटेल, लाइफ साइंस से अर्पिता नहाक, इंजीनियरिंग से दबरून दशभौमिक, नेचुरल साइंस से आयुषी सिंह, विधि संकाय से माधुरी मरकाम को पदक मिला है।

मंच में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कुलाधिपति अशोक मोडक, कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता और कुलसचिव प्रो शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां मैडल प्राप्त करने के बाद यहां सेल्फी ली गई।

Back to top button