मुंगेली

पुलिस ने किया ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च, घरों में रहने की अपील

मुंगेली {अजीत यादव} । भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता लाने तथा लाक डाउन का पालन कराने के फ्लैग मार्च किया। साथ ही गांव में लोगों को अनावश्यक झुंड बना कर न बैठने और अपने घरों में रहने की सलाह दी है।

गौरतबल हो कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाहर से आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले के ज्यादातर ग्रामीण अमूमन नवंबर दिसंबर के महिनो में दिल्ली, लखनउ, आगरा, महाराष्ट्र कमाने खाने जाते है, जो इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दूसरें प्रदेशों में फंसे है,जो अब एनकेन प्रकारेण अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों में भी अब दहशत का वातावरण निर्मित होने लगा है।

ऐसे में बाहर से आने वाले ग्रामीण के लिए गांव एक जुट हो रहा है और उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण करने जिला अस्पताल जा कर चेक करने के लिए समझाइश दी जा रही है। गांव में सरपंच, सचिव, मितानिनों, कोतवाल सहित गांव के युवा वर्ग टोली बना कर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए है। बाहर से आने वाले लोगों को गांव में पहुंचते ही चेक कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में नगर की पुलिस ने भी ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।

Back to top button