कोरबा

ननकीराम ने कहा- समूहों में बंटने से समाज को नुकसान, एकजुटता से होगी उन्नति

जामबहार में सातगढ़ कंवर समाज का सम्मेलन

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। जिले के रामपुर क्षेत्र से विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा है कि कंवर समाज रीति-रिवाजों के मामूली भिन्नता से ऊपर उठकर एकजुट हो और सामूहिक प्रयास से सबकी उन्नति सुनिश्चित करे।

विधायक श्री कंवर शनिवार को जामबहार गांव में सातगढ़ कंवर समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पैकरा कंवर समाज अलग-अलग समूहों में बंटा हुआ है। इसका कारण रीति-रिवाजों की मामूली भिन्नता है। समाज को इससे ऊपर उठना चाहिये। उन्होंने शराब पीने को समाज और परिवारों के लिए नुकसानदेह बताते हुए शराबबंदी की अपील की। खासकर शराबबंदी में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कंवर समाज के बच्चों से खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उन्होंने कंवर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मैडल और नकद राशि से सम्मानित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कंवर समाज के महिला-पुरूष और बच्चे सहभागी बने। सातगढ़ कंवर समाज की मांग पर उन्होंने कंवर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। सम्मेलन का आयोजन सातगढ़ कंवर सामाजिक कल्यण समिति महासभा की ओर से किया गया था।

Back to top button