कोरबाछत्तीसगढ़

एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना : कोयला स्टाक में आग लगी या लगाई गई?

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुण्डा कोयला खदान के कोयला के स्टाक में आग लग गयी है। बड़े पैमाने पर लगी आग के बाद यहां चर्चा हो रही है कि यह आग मौसम के चलते लगी या जान बुझकर लगाई गयी है?

जानकारी के अनुसार कुसमुण्डा खदान के कोयला के स्टाक में सोमवार को आग धधकता देखा गया। स्टाक के एक हिस्से में आग की तेज लपटें उठ रही हैं, वहीं पिछले हिस्से से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। फिलहाल आग पर नियंत्रण के लिए मौके पर किसी प्रकार की कार्रवाई होता नजर नहीं आया है।

इस बीच क्षेत्र के लोगों में सरगोशी शुरू हो गयी है, कि यह आग मौसम की वजह से या किसी की लापरवाही के कारण लगी है। अथवा जान बूझकर लगायी गयी है। आम तौर पर लोगों का कहना है कि यह आग लगाई गयी हो सकती है।

कोयला क्षेत्र के जानकार लोगों ने इसका कारण भी बताया है। उनका कहना है कि कुसमुण्डा क्षेत्र से पिछले लम्बे समय से कोयले और डीजल की बड़ी मात्रा में चोरी हो रही है। इस चोरी में कुसमुण्डा क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना है कि आग लगाने का दूसरा कारण प्रोडक्शन की ओव्हर रिपोर्टिंग हो सकता है।

बताया जाता है कि कोयला उत्खनन के दौरान खदान प्रबंधन द्वारा कोयले के उत्पादन के आंकड़ों में हेराफेरी की जाती है। कम कोयला उत्पादन कर, उच्च प्रबंधन को अधिक उत्पादन की रिपोर्टिंग की जाती है। बाद में स्टाक वेरीफिकेशन से पहले कोयला के स्टाक में आग लगना बताकर एडजेस्टमेंट किया जाता है। लोगों ने संदेह जताया है कि कोयला चोरी पर पर्दा डालने और ओव्हर रिपोर्टिंग को एडजेस्ट करने के लिए स्टाक में आग लगाया गया हो सकता है?

Back to top button