कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा जिला ने बनाया कोरोना शतक, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई 106

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । जिले में शनिवार को एक दिन में बारह लोगों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जिले में अब तक कुल कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई है। इलाज के बाद 34 मरीज स्वस्थ हुए है, 72 का इलाज रायपुर, बिलासपुर और कोरबा के कोविड अस्पताल में चल रहा है।

शनिवार को दोपहर में 3 कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं रात में फिर 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 3 पसान व 4 चोरभट्टी दर्री और अमगांव में एक व उरगा के क्वारेंटाइन सेंटर में एक मरीज संक्रमित मिला है। इनके पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद कटघोरा अनुविभाग के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे। जहां से संक्रमित मरीजों को रायपुर.बिलासपुर के अस्पताल के लिए एंबुलेंस में रवाना किया गया। इस तरह शनिवार को मिले 12 नए संक्रमितों को मिलाकर जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई है।

कोरबा को छोड़कर प्रदेश में अब तक अन्य किसी जिले में 100 से अधिक मरीज नहीं मिले हैं। जिले में 34 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है। इस तरह अब जिले से एक्टिव केस 72 हैं। दोपहर में मिले मजदूरों में 2 पाली ब्लॉक के अमगांव क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे। जबकि एक मजदूर पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के पचरा क्वारेंटाइन सेंटर में था। ये महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे थे।

शहर के ईएसआईसी अस्पताल के भवन में बनाए गए 100 बिस्तर कोविड-19 हॉस्पिटल में एक सप्ताह पहले रविवार से कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करना शुरू किया गया था। इसके बाद यहां पड़ोसी जिले जांजगीर.चांपा व जशपुर के भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा था।

शनिवार शाम तक की स्थिति में जिले के 52, जांजगीर.चांपा के 36 व जशपुर के 12 मरीज भर्ती होने से कोविड-19 हॉस्पिटल फुल हो गया, जिसके बाद अब शनिवार रात जिले में मिले पॉजिटिव केस रायपुर.बिलासपुर भेजे जा रहे हैं। जिले में अब तक 106 संक्रमित मिल चुके हैं। शुक्रवार को एकसाथ सबसे अधिक 40 लोग पॉजिटिव मिले थे जो क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे।

जिले से 13 सौ लोगों के सैंपल की जांच पूरी नहीं होने से उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसमें करीब 105 शहर के पेड क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों की और शेष लगभग 12 सौ सैंपल निशुल्क क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों के हैं। ज्यादातर प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व मध्यप्रदेश से लौटे हैं। इसलिए अभी पॉजिटिव संख्या बढ़ने की आशंका है।

Back to top button