कोरबाछत्तीसगढ़

पॉवर सेक्टर का स्टिकर चिपका कर कोयला की चोरी करते ट्रेलर जब्त

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । जिले में कोयला चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जिला खनिज विभाग ने चोरी का कोयला परिहवन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। खास बात तो यह है कि कोरोना संकट काल में ट्रेलर में पॉवर सेक्टर का स्टिकर चिपका कर कोयला की चोरी की जा रही थी।

संयुक्त संचालक खनिज एस.एस.नाग ने बताया कि ट्रेलर क्रमांक सी. जी. 12 एस. 1566 को अवैध कोयला परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। वाहन में 25 टन उच्च श्रेणी का कोयला था। जांच के दौरान वाहन में कोयला से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। विभाग ने कोयला सहित वाहन को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। नाग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में खनिज सम्पदा की चोरी की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

दूसरी ओर जानकारी मिली है कि कोरबा और बिलासपुर के कुछ गिरोह पिछले कुछ दिनों से फिर सक्रिय हो गये हैं और एसईसीएल की कुसमुण्डा, गेवरा, दीपका, सुराकछार कोयला खदान क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला और डीजल की चोरी शुरू हो गयी है। एक अन्य सूत्र के अनुसार चोरी का कोयला परिवहन करने वाले वाहनों में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर वारदात को अंजाम देते हैं।

खनिज विभाग द्वारा जब्त ट्रेलर का नम्बर भी फर्जी होने का संदेह सूत्रों ने जताया है। लेकिन इस दावे की सच्चाई का पता वाहन के इंजन और चेचीस नम्बर और आर.सी.बुक के तथ्यों का मिलान करने पर सामने आयेगा। बहरहाल खनिज विभाग की इस कार्यवाई से कई स्तर पर हड़कम्प मच गया है। लोगों का कहना है कि खनिज विभाग को कोयला चोरी के मामलों की रिपोर्ट पुलिस थाना में भी दर्ज कराना चाहिये ताकि चोरों में भय उत्पन्न हो और वे अपनी हरकतों से बाज आएं।

Back to top button