कोरबा

छेरछेरा को पुस्तक दान दिवस के रूप में मनाया गया उतरदा के स्कूल में

कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के रसायन शास्त्र के ज्ञाता व्याख्याता द्वारा छेरछेरा पर्व के अवसर पर नवाचार करते हुए इसे पुस्तक दान दिवस के रूप में मनाया गया। उनके द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भदरापारा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरापारा के छात्र छात्राओं को पहाड़ा वितरित किया गया।

स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी को रसायन शास्त्र, प्रतियोगिता परीक्षा, अंग्रेजी, कंप्यूटर एवं कहानियां पुस्तक दान किया गया। उनके इस कार्य से प्रेरित होकर शासकीय प्राथमिक शाला भदरा पारा के प्रधानपाठक बीपी बड़े द्वारा बरकड़े शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरापारा के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को पेन दान किया गया।

उतरदा संकुल में इस अभिनव पहल से बच्चे तथा ग्रामीण उत्साहित तथा प्रफुल्लित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी द्वारा छेरछेरा के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान किया गया। बीपी बरकड़े द्वारा छेरछेरा को किसानों का त्यौहार तथा छत्तीसगढ़ के संस्कृति के रूप में जानकारी प्रदान की गई।

व्याख्याता राकेश टंडन द्वारा छत्तीसगढ़ के इस अन्य दान के त्यौहार को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए तथा छत्तीसगढ़ के ग्रामीण बच्चों के विकास को ध्यान में रखते हुए पुस्तक दान उत्सव के रूप में मनाने की पहल किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक जायसवाल  मैडम, लीना पिल्लई,  एक्का मैडम, यादव सर, साहू सर तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button