छत्तीसगढ़

हनोदा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल पत्रिका ”सुरभि” का विमोचन, प्रतिभागियों को शिक्षिका प्रज्ञा सिंह ने किया पुरस्कृत

दुर्ग। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक शाला हनोदा के बच्चों ने विज्ञान और गणित के वर्किंग मॉडल तथा पोस्टर और चार्ट का प्रदर्शन किया।

प्राथमिक विद्यालय से प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, विभिन्न प्रकार के घर, पर्यावरण संरक्षण, माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा ग्रीन हाउस इफेक्ट के साथ वाटर हीटर, ज्वालामुखी, सौरमंडल, सौर ऊर्जा, पवन चक्की, गणितीय प्रोजेक्टर के वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए साथ ही बच्चों के बनाए पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए।

इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय की बाल पत्रिका ”सुरभि” का विज्ञान विशेषांक का विमोचन भी सरपंच तेजराम चंदेल के द्वारा किया गया। माध्यमिक शाला हनोदा की नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने सभी बच्चों के लिए पुरस्कार के साथ ही प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांचवी के 50 बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पेंसिल प्रदान किया गया।

मिडिल स्कूल से मॉडल में प्रथम आर्यनाथ, द्वितीय पुष्पेंद्र, तृतीय लोमन एवं प्राथमिक विद्यालय से चित्रांशी प्रथम, नेहा द्वितीय, पोस्टर में प्रथम तुषार, द्वितीय दीप्ति, तृतीय स्थान तारिणी ने प्राप्त किया। साथ ही इस वर्ष मिडिल स्कूल के उत्कृष्ट छात्र का पुरुस्कार तुषार सपहा को प्राप्त हुआ। गणित लैब के संचालन में सहयोगी पायल, तारिणी, तुषार, प्रियांशु, त्रिलोक, कुणाल, आर्यनाथ, पुष्पेंद्र को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रज्ञा सिंह की ओर से दिए गए।

इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक जेआर टंडन, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक निखिल समाद्दार, संकुल समन्वयक अरविंद बंजारे एवं गणमान्य नागरिक शिवकुमार पटेल, राजकुमार साहु, पुष्पलता कोसरे (पंच) एवं शाला परिवार से पूनम मौर्य, हेमलता सुनहरे, प्रज्ञा सिंह, गुनिता साहू, गायत्री कंवर, विभा गुप्ता, सरोजनी वर्मा, ज्ञानेश्वरी मिश्रा, हिमलता बंजारे, वसु मैडम उपस्थित थे।

बच्चों को मार्गदर्शन देने वाले सभी शिक्षकों को भी सरपंच तेजराम चंदेल ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अतिथियों के द्वारा प्रदर्शनी को बहुत सराहा गया। संकुल समन्वयक अरविंद बंजारे ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान विषय से संबंधित जानकारी एवं प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है। आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख जेआर टंडन ने किया। इस प्रदर्शनी की विशेषता रही कि प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को भी इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

Back to top button