बिलासपुर

आईटी छापा : मंत्री सिंहदेव ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- छिपे इरादों को लेकर है ऐताराज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में 3 दिनों से चल रही आयकर की छापेमार कार्रवाई पर ऐतराज किया है। श्री सिंहदेव ने राज्यपाल को लिखे पत्र में इनकम टैक्स के छापों के तौर-तरीकों और उसके पीछे छिपे इरादों को लेकर सख्त एतराज किया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह इरादतन इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है। उसे कोई भी उचित नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि राज्य की लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित कांग्रेस की सरकार क्योंकि जनहित में मजबूत और ठोस कदम उठा रही है, इसलिए उसकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में जिस तरह से इरादतन और साजिशन छापेमारी की जा रही है वह बदले की भावना के सिवाय और कुछ नहीं है।

जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में आई प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश की जा रही है, लेकिन इसमें केंद्र सरकार को कोई भी सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने पत्र के जरिए राज्यपाल से इसमें हस्तक्षेप करने की अपील की है। जिससे देश के संघीय ढांचे की रक्षा हो सके और वहीं लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार के जनहित में निर्बाध रूप से अपने काम करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

Back to top button