बिलासपुर

फिनो पेमेंट्स बैंक का छत्तीसगढ़ में गली गली फिनो अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों पर जोर

बिलासपुर। लोगों को जरूरत व समय के सुविधा के हिसाब से बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने प्रतिबद्ध फिनों पेमेट्स बैँक फिजिटल की अवधारणा पर कार्य करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों के गली गली में स्थापित करने का अभियान चला रहा है। एक छोटे से इन्वेस्टमेंट के सहारे एक किराना व्यवसायी भी इस पेमेंट बैंक का हिस्सा बन सकता है।

उक्त बातें आज एक पत्रवार्ता के दौरान इस बैंक के मुंबई हेड हिमांशु मिश्रा ने कही। उन्होने बताया कि आज बैंकों के द्वारा तमाम सुविधाएं देने के बाद भी लोगों को विशेषकर ग्रामीणजनों को डिजिटलाइज होने में समय लगेगा। इस गेप को पूरा करने का काम एक पेमेंट बैंक के रूप में फिनों कर रहा है। भारत पेट्रोलियम के देश भर में फैले तमाम आउटलेट के अतिरिक्त इसे आम लोगों तक ले जाने के लिए गली गली अभियान की शुरूआत की गयी है। मार्च 2020 के अंत तक बिलासपुर जिले में वर्तमान 250 आउटलेट में 50 और पाईंट जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। रिजर्व बैँक ने पेमेंट्स बैंको के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 25 प्रतिशत की शर्त रखी गयी थी लेकिन फिनों का कारोबार 69 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह व नीरज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले से 27 जिलों में कार्य कर रहे फिनों दो साल पहले छत्तीसगढ़ में आने के बाद अब तक 4 बैंकिंग आउटलेट व 3600 टेक इनेबल्ड मर्चेट पाइंट स्थापित कर चुका है। अब गली गली अभियान के तहत छोटे व्यवसायियों को इससे जोड़ा जाएगा ताकि लोगों की बैंकिग जरूरतों को पूरा किया जा सके। उनके सभी पाईंट पर नगद निकासी की सुविधा सदैव उपलब्ध रहती है। उन्होने बीमा तथा हेल्थ बीमा के बारे में भी जानकारी दिया। केवल चार मिनट में इस बैक में पेपरलेस बैंक खाता खोला जा सकता है। साथ ही किसी भी बैंक के खाता के साथ फिनों में व्यवहार किया जा सकता हैँ।

Back to top button