बिलासपुर

याद बहुत आओगे दिल्ली वाले साहेब

आज इस जंगल में इतनी उदासी सी क्यों

बिलासपुर ( अरविंद शर्मा )। पेड़ पौधों में भी हमारी तरह जीवन और संवेदनाएं होती है, आज इस वैज्ञानक तथ्य को उसी संवेदना में जिन लोगों का अचानकमार लमनी क्षेत्र में जाना हुआ उन्होने पूरे जंगल के छोटे बड़े पेड़ पौधों में एक गहन उदासी को महसूस किया। शायद अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के जंगलों में भी किसी हवा झोंके से यह खबर फैल गयी रही होगी कि वनों के प्रति संवेदना के कारण जो शख्स 35 साल पहले दिल्ली से आकर यहां से वापस जा नहीं सका अब वो हमेशा के लिए उनके बीच से चला गया। अब उन संवेदनाओं की आहट लमनी क्षेत्र के वनवासियों के लिए एक इतिहास के रूप में दर्ज हो गया है।

जी हां दिल्ली वाले साहेब के नाम से मशहूर प्रोफेसर पी खेरा का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व मे उसी लमनी के जंगल बीच विलीन हो गया जो उनकी कर्मस्थली रही है। स्व. खेरा के साथ लम्बे समय से उनके साथ रहकर उनका देखभाल करने वाले सुनील जायसवाल ने उन्हे मुखाग्नि दी। इसके पूर्व आज सुबह 8.30 बजे अपोलो हास्पिटल बिलासपुर से उनके पार्थिव शरीर को लेकर एसडीएम बिलासपुर लमनी के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह जगह लोगों ने स्व खेरा के अंतिम दर्शन कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। लोरमी क्षेत्र के विधायक कल से ही लमनी क्षेत्र में थे और उन्होने वनवासी क्षेत्र के लोगों की प्रो. खेरा के प्रति लगाव को देखते हुए उनके अंतिम दर्शन की व्यवस्था में लगे रहे। उनके साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता समीर अहमद बबला के साथ बड़ी संख्या में लमनी पहुंचे थे।

अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सांसद बिलासपुर लोकसभा अरूण साव के साथ ही छग के एडिसनल चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल, कलेक्टर बिलासपुर डॉ संजय अलंग, कलेक्टर मुंगेली श्री सर्वेश्वर भूरे, प्रभारी आईजी श्री अग्रवाल, एसडीएम मुंगेली सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त लोरमी क्षेत्र के पूर्व विधायक तोखन साहू, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, वाइल्ड लाइफ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार प्राण जड्‌ढा व संदीप चोपड़े भी अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान हजारों की संख्या में वनवासयों व ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दिल्ली वाले साहब को अंतिम विदायी देने के लिए पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button