छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में कोरोना का इलाज शीघ्र रेलवे अस्पताल में, विधायक शैलेश पांडेय ने किया निरीक्षण

बिलासपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मंशा के अनुरूप बिलासपुर में रेलवे अस्पताल को एक नया कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है उससे छत्तीसगढ़ सरकार चिंतित है। कल 7 जून को अल्प प्रवास पर आए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि कोविड सेंटर बनाने की सभी तैयारियां रेलवे हॉस्पिटल में पूरा कर लें।

बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन के साथ रेलवे अस्पताल पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों के अलावा रेल अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ भी वहां मौजूद थे। ज़िला हॉस्पिटल के अतिरिक्त बिलासपुर में रेलवे हॉस्पिटल को नया covid centre बनाया जा रहा है। जिसे आज निरीक्षण कर समस्त उपचार की सुविधाओं का जायजा लिया गया।

कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण और खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बिलासपुर में COVID की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। मौके पर जिला स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन, विजय सिंह, पंकज सिंह, श्री चकवर्ती और रेलवे हॉस्पिटल के समस्त वरिष्ठ डॉक्टर्स और नर्सेज उपस्थित थे।

Back to top button