छत्तीसगढ़बिलासपुर

मोबाइल पर कूरियर कंपनी की ओर से भेजे गए आए लिंक को ओपन करने पर शिक्षिका के खाते से 25 हजार पार ….

बिलासपुर। माइग्रेसन सर्टिफिकेट के लिए शिक्षिका ने आनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद उनके मोबाइल पर कूरियर कंपनी की ओर से एक लिंक भेजा गया। इसे ओपन करने पर उनसे आनलाइन पांच रुपये मांगे गए। रुपये जमा करने के बाद उनके मोबाइल पर तीन और लिंक आए। इसमें मांगी गई जानकारी को भरते ही उनके खाते से 25 हजार 497 रुपये पार हो गए। शिक्षिका ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

तोरवा के गणेश परिसर में रहने वाली तरनप्रीत कौर भाटिया निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने अपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद दो फरवरी को उनके मोबाइल पर कुरियर कंपनी की ओर से एक लिंक आया। लिंक खोलने पर उनसे आइडी एक्टीवेट करने के लिए पांच रुपये मांगे गए। उन्होंने अपने एकाउंट से पांच रुपये जमा कर दिए।

इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर तीन और लिंक आए। इसमें उनसे बैंक की गोपनीय जानकारी ले ली गई। इसके दूसरे दिन शाम चार बजे उनके खाते से तीन बार में 25 हजार 497 रुपये पार कर दिए गए। खाते से हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी होते ही शिक्षिका ने बैंक से इसकी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Back to top button