मध्य प्रदेश

ईडी के समन पर तिलमिलाए नेता प्रतिपक्ष, कहा- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

गोविंद सिंह का आरोप- भाजपा सरकार का एजेंट बनकर काम कर रहा प्रवर्तन निदेशालय, नोटिस में अपराध का जिक्र तक नहीं

भोपाल। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस पर तिलमिलाए हुए हैं। उन्‍होंने ईडी के नोटिस पर पत्र लिखकर पूछा है कि उन्हें 27 जनवरी को ईडी के दिल्ली कार्यालय में बुलाया गया, लेकिन इसमें कहीं यह नहीं बताया कि आरोप क्या है। अभी तक मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे ईडी नोटिस दे सके। नियमानुसार किसी भी समन में यह उल्लेख किया जाता है कि किस आरोप में बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी भाजपा सरकार का एजेंट बनकर काम कर रहा है।

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी ने उन्हें 13 जनवरी को नोटिस भेजा था, जो उन्हें 24 जनवरी को मिला। इसके बाद उन्होंने अधिवक्‍ता कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा से चर्चा की। दोनों ने कहा कि इस तरह का नोटिस नहीं भेजा जा सकता। इसके बाद उन्होंने उल्टा ईडी को नोटिस देकर पूछा है कि उन पर आरोप क्या है। प्रेसवार्ता में डॉ. गोविंद सिंह के साथ मौजूद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि ईडी, सीबीआई, लोकायुक्त जैसी संस्थाएं भाजपा के अनुषांगिक संगठन की तरह काम रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भाजपा ने कांग्रेस के 130 नेताओं की सूची तैयार की है, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह से प्रताड़ित करने की तैयारी है। अगर ऐसा हुआ तो इसके विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरेगी, पर हार नहीं मानेगी।

Back to top button