मध्य प्रदेश

2 करोड़ 60 लाख रुपए अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से हटा अतिक्रमण

2 करोड़ 60 लाख रुपए अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से हटा अतिक्रमण

 भू- माफिया के रसूख को जेसीबी चलाकर किया गया नेस्तनाबूद, कलेक्टर प्रसाद के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने हुई बड़ी कार्यवाही

 कटनी

कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले भर में भू-माफिया के रसूख को नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम अमराडाण्ड की हाइवे से लगी शासकीय भूमि से जेसीबी मशीन की मदद से अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया गया।
एसडीएम मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर प्रसाद के निर्देश पर प्रसाद के निर्देश पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर करीब 15 हजार 250 वर्ग फुट शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब दो करोड़ 60 लाख रूपए है। यह शासकीय भूमि ग्राम अमराडाण्ड पटवारी हल्का नंबर 15, राजस्व निरीक्षक मण्डल मुड़वारा -2 वृत्त मझगवा के खसरा नंबर 235से 0.08 हेक्टेयर और खसरा नंबर 236मे से.7 हेक्टेयर क्षेत्र अर्थात 15 हजार 250 वर्ग फुट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

इस शासकीय भूमि पर अमराडाण्ड मंटोला निवासी अशोक हरी लाल चौधरी और मनोज चौधरी द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था।

अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार मझगवा सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, पटवारी किरण सेन, विवेक बहरे, राजेश दुबे एवं कुठला थाना का पुलिस बल मौजूद रहा।

Back to top button