मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में 27 सितंबर को 18 जिलों में अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सभी दफ्तर और स्कूल ..

भोपाल। राज्य शासन ने अगले मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश उन नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा, जहां चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 30 सितंबर को घोषित होंगे। 27 सितंबर को सामान्य अवकाश घोषित होने से सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल आदि बंद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में 46 नगरीय निकाय के 794 वार्डों में ही यह चुनाव हो रहा है। 814 वार्डों में से 25 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं। खुरई नगर पालिका में 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जबकि चार पार्षद अन्य निकायों में भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अधिकांश नगरीय निकाय आदिवासी बहुल जनसंख्या वाले हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन 46 नगरीय निकायों में 3422 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं, जिनके लिए 27 सितंबर को मतदान होगा। इनके भाग्य का फैसला 30 सितंबर को होगा।

सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर, नगर पालिका परिषद खुरई, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में मतदान होगा, इसलिए यहां अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम जिलों के चुनाव वाले क्षेत्र में भी अवकाश रहेगा।

Back to top button